Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के अधिकारी मृत्युंजय कुमार की कार शुक्रवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि गनीमत रही यह रही कि इस दुर्घटना में सेल अधिकारी मृत्युंजय कुमार बाल-बाल बचे. घटना उस व्यक्त हुई जब वे कार लेकर इंस्पेक्टर कार्यालय के पास स्थित अपने आवास से निकाल रहे थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-asked-for-a-bike-on-the-pretext-of-bringing-money-and-fled-complaint-filed/">किरीबुरू
: पैसा लाने के बहाने बाइक मांगी और फरार हो गया, शिकायत दर्ज तभी उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और सीधे जाकर सड़क किनारे स्थित लोहे के खंभे से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि अन्य किसी को भी चोट नहीं लगी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. सभी की मदद से कार को धक्का देकर घटनास्थल से हटाया गया. [wpse_comments_template]
किरीबुरू : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के अधिकारी की कार खंभे से टकराई, कोई हताहत नहीं

Leave a Comment