Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा वन प्रमंडल अन्तर्गत सामता (जराईकेला) रेंज में पदस्थापित रेंजर संजीव कुमार सिंह की मौत बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से हो गई. संजीव कुमार सिंह की मौत की खबर से सारंडा वन प्रमंडल के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों में दुख की लहर दौड़ गई है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-police-launched-vehicle-investigation-campaign-inspection-of-goods-along-with-helmets/">चाईबासा
: पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट के साथ सामानों की भी हुई जांच घटना के बाबत वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संजीव कुमार सिंह जराईकेला स्थित रेंज कार्यालय में तैनात थे. इसी दौरान 3 अगस्त की रात लगभग 10 बजे उनकी तबियत खराब होने के कारण आनन-फानन में उन्हें राउरकेला के अस्पताल में अन्य कर्मचारियों कि मदद से ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. रेंजर संजीव कुमार 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरू : जराईकेला में पदस्थापित वन विभाग के रेंजर संजीव कुमार सिंह का निधन

Leave a Comment