- मेघाहातुबुरु में एमपीएल वॉलीबॉल लीग मुकाबला
Kiriburu (Shailesh Singh) : दूसरा मेघाहातुबुरु प्रो वॉलीबॉल लीग (एमपीएल) मुकाबले के दूसरे दिन के मैचों में सारंडा एलिफेंट ने मास्टर किंग्स को 16-9, 16-12 से हरा दिया. माइनिंग लायन्स ने मेकेनिकल योद्धा को 15-10, 15-12 से हराया. मास्टर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर को 15-9, 12-16, 16-11 से हराया. सारंडा एलिफेंट ने सारंडा टाइगर्स को 9-15, 17-15, 15-7 से हराया. रॉयल चैलेंजर ने मेकेनिकल योद्धा को 15-13, 15-8 से हराया. माइनिंग लायन्स ने सारंडा टाइगर्स को 15-7, 12-15, 15-11 से, मास्टर किंग्स ने मेकेनिकल योद्धा को 15-17, 15-13, 15-11 से हराया. सारंडा एलिफेंट ने माइनिंग लायन्स को 21-19, 15-11 से हराया. सारंडा टाइगर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 17-15, 8-16, 15-4 से पराजित किया. रविवार की रात सेमीफाइनल मुकाबला होगा. पहले सेमीफाइन में सारंडा एलिफेंट और सारंडा टाइगर्स भिड़ेंगे. दूसरे सेमीफाइन में माइनिंग लायन्स व मास्टर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला देर रात होगा.
इसे भी पढ़ें : मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
यह प्रतियोगिता मेघाहातुबुरु मैदान में सेल मेघाहातुबुरु एवं मेघाहातुबुरु प्रो वॉलीबॉल कमिटी के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. इस एमपीएल हेतु छः टीमों के फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों की बोली लगाई गई है. इस ऑक्शन में कुल 54 खिलाड़ी शामिल हुए थे जिसमें से 42 खिलाडियों के लिये बोली लगी. इस प्रतियोगिता की छः टीमों में सारंडा टाइगर्स, सुपर माइनिंग लायन, मास्टर्स किंग, मेकेनिकल योद्धा, सारंडा एलिफेंट, रौयल चैलेन्जर्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान में सीएम चंपाई सोरेन का होगा लिटमस टेस्ट
इस दौरान सीजीएम एस एस साहा, महाप्रबंधक एस के सिंह, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक के बी थापा, महाप्रबंधक एके पटनायक, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, सरस साहू, अजीत कुमार, डा मनोज कुमार, नीलम वर्मा, अजय कुमार, एन के विश्वास, सीताराम महतो, प्रफुल्ल मंडल, अशोक मंडल, मृत्युंजय कुमार, नागेश झा, बापी मोहंती आदि सैकड़ों मौजूद थे.
Leave a Reply