Search

किरीबुरू : अच्छी बारिश होने के बाद खेती कार्य में जुटे सारंडा के किसान

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा में पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा के बाद किसानों ने धान की खेती करने के लिए अपने खेतों की जुताई प्रारम्भ कर दी है. सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम ने जामकुंडिया गांव स्थित अपने खेत की जुताई की. उन्होंने बताया कि पहले समय पर वर्षा नहीं होने से धान के पौधे पहले हीं सुखने लगे थे. अब वर्षा हो रही है, इसलिए खेत की जुताई में जुट गए है. देखना है कि वर्षा कितनी होती है. धान की पैदावार होगी या नहीं ये बारिश होने पर निर्भर है. पहले अच्छी बारिश नहीं हुई उसके कारण काफी खेत को परती छोड़ दिया हैं. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-camp-organized-for-land-acquisition/">डुमरिया

: भूमि अधिग्रहण के लिए कैंप आयोजित
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp