Search

किरीबुरू : आइटीआई व 9-10वीं की निःशुल्क शिक्षा के लिए सारंडा के बच्चों ने दी लिखित परीक्षा

Kiriburu Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरू प्रबंधन सीएसआर योजना के तहत खदान से प्रभावित सारंडा के गांव में रहने वाले बच्चों को उच्च व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराएगी. इसके लिए बुधवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा हिलटॉप स्थित एचआरडीसी सभागार में दो सत्र में आयोजित हुई. सेल द्वारा संचालित सारंडा सुवन छात्रावास के लिये वर्ग  9 से मैट्रिक तक की शिक्षा के लिये 10 छात्रों को लिया जाना है. इसके लिये पहले सत्र में परीक्षा आयोजित की गई. इसमे सारंडा के अत्यन्त गरीब परिवार के 25 छात्र शामिल हुए. इसके अलावे सारंडा क्षेत्र के 10 गरीब बच्चों को निःशुल्क आइटीआई की पढ़ाई के लिए विभिन्न तकनीकी कालेजों में भेजा जाएगा. इसके लिये दूसरे सत्र में परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 36 छात्र शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-burnt-the-effigy-of-chief-minister-shivraj-singh-chouhan-in-protest-against-the-madhya-pradesh-urine-scandal/">जमशेदपुर

: मध्यप्रदेश पेशाब कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया

बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का होगा चयन

इस संबंध में किरीबुरु के सहायक महाप्रबंधक, पीएडए रमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि किरीबुरू प्रबंधन अपने सारंडा सुवन छात्रावास और आइटीआई के लिए दस-दस छात्रों का चयन करना है. इसके लिये सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास की देखरेख में तथा विभिन्न गांवों के मुंडाओं की मौजूदगी में कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें जो टॉप दस-दस विद्यार्थी रहेंगे, उन्हें सेल की किरीबुरू प्रबंधन सीएसआर योजना के तहत मुफ्त शिक्षा व रहने खाने की सुविधा प्रदान करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp