Kiriburu (Shailesh Singh) : भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न कंपनियों के कार डीलरों के साथ मिलकर अपने ग्राहकों की सुविधा हेतु मेघाहातुबुरू स्थित फुटबॉल मैदान में 8 एवं 9 अक्टूबर को दो दिवसीय कार लोन मेला का आयोजन किया है. इस लोन मेला का विधिवत उद्घाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक (चाईबासा) सुनील कुमार आजाद, विशिष्ट अतिथि नियंत्रक कार्यालय से मुख्य प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा एंव किरीबुरू शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sdm-again-imposed-section-144-for-three-months-in-kadma-ganesh-puja-ground/">जमशेदपुर
: कदमा गणेश पूजा मैदान में एसडीएम ने पुनः तीन माह के लिए लगाया धारा 144 जमशेदपुर एवं राउरकेला कार खरीदने जाते हैं लोग
[caption id="attachment_439478" align="aligncenter" width="537"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/kiriburu-car-mela.jpg"
alt="" width="537" height="358" /> एसबीआई कार मेला का उद्घाटन करते सुनील कुमार आजाद व अन्य[/caption] लगातार न्यूज से बातचीत करते हुये क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार आजाद ने बताया कि सुदूरवर्ती सारंडा जंगल के गोद में बसा किरीबुरू एंव मेघाहातुबुरू से जमशेदपुर व राउरकेला की दूरी काफी अधिक है. हमारे ग्राहकों को कार खरीदने उक्त शहरों में जाना पड़ता है. इसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्राहकों की सुविधा हेतु सभी कंपनियों के कार डिलरों से सम्पर्क कर मेघाहातुबुरू में कार मेला का आयोजन किया गया ताकि हमारे ग्राहक एक ही छत के नीचे सारी जानकारी प्राप्त कर एसबीआई से कार लोन आसानी से ले सकें और धनतेरश, दीपावली व छठ आदि पर्व की खुशियां मना सकें.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-caught-four-goat-thieves-red-handed-and-handed-them-over-to-the-police/">किरीबुरू
: ग्रामीणों ने चार बकरी चोर को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंपा न्यूनतम ब्याज दर पर कार होगी सुविधा
एसबीआई के किरीबुरु शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया की इस कार लोन मेला में ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क, ऑन रोड प्राईस का 90 फीसदी तक फाइनेंस समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. इस दौरान मेघाहातुबुरु खदान के महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, किरीबुरु खदान के सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, अफताब आलम, संजय दास के अलावे विभिन्न कंपनियों के कार डीलर एंव ग्राहक मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment