Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना अन्तर्गत प्रोस्पेक्टिंग चौक के समीप एक स्कार्पियो कार (जेएच05बीजी-1742) ने खड़ी मोटरसाइकिल को ठोक दिया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मोटरसाइकिल स्कार्पियो के नीचे दब गई. यह घटना 10 अगस्त की रात लगभग साढे़ नौ बजे की है. उक्त मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी थी और उस पर कोई बैठा नहीं था. किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियों के नीचे दबी मोटरसाइकिल को स्थानीय लोगों के सहयोग से निकालने की कोशिश में लगे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jda-holds-meeting-regarding-tricolor-yatra-will-take-out-auto-and-car-rally-on-august-15/">जमशेदपुर:
तिरंगा यात्रा को लेकर जेडीए ने की बैठक, 15 अगस्त को निकालेंगे ऑटो व कार रैली घटना के बाबत लोगों ने बताया कि स्कार्पियों में सवार लोग प्रोस्पेक्टिंग चौक के समीप शराब दुकान से शराब खरीद कर पीया. नशे की हालत में वे लोग वाहन लेकर वहां से चले लेकिन कार पर से संतुलन खो दिया. कार सड़क से उतर कुछ दूर खड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़ गई. मोटरसाइकिल का पूरा हिस्सा स्कार्पियों के नीचे घुस गया है, जो अब तक निकाला नहीं जा सका है. लोगों का कहना है कि वर्षा और अंधेरा होने की वजह से घटनास्थल के समीप लोग नहीं थे. पास की दुकान भी बंद थी. इस कारण बड़ा हादसा टल गया. प्रोस्पेक्टिंग चौक क्षेत्र में दिन से लेकर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. आसपास की दुकानों में लोग बैठकर शराब का सेवन करते रहते हैं. मुख्य सड़क पर भी वाहनों को खड़ी कर देते हैं, जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : प्रोस्पेक्टिंग चौक के पास स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल में ठोका

Leave a Comment