अठावले का दावा, नीतीश कुमार कभी भी NDA में हो सकते हैं शामिल
फेरी वाले कर रहै है चोरी
उल्लेखनीय है कि पहले तो स्क्रैप माफिया अथवा लोहा चोर सेल, टाटा स्टील समेत विभिन्न खदानों व औद्योगिक इकाइयों के क्रशर आदि सम्पत्तियों की कटाई कर उसे बेचा करते थे. लेकिन अब मुख्य सड़क किनारे लगे सड़क सुरक्षा संबंधित लोहे के बोर्ड को एंगल सहित उखाड़ ले जा रहे हैं. छोटानागरा थाना अन्तर्गत सारंडा का सैडल गेट से झाड़बेड़ा होते हुए छोटानागरा मार्ग पर सड़क किनारे लगे लोहे के दर्जनों एंगल को उखाड़ चोर सड़क किनारे अब भी रखे हैं. शायद और दर्जनों एंगल उखाड़ने के बाद एक साथ वाहन से ले जायेंगे. सारंडा के ग्रामीणों के अनुसार इसकी चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि सारंडा के गांवों में मोटरसाइकिल से प्रतिदिन फेरी करने वाले कुछ बाहरी लोग हैं. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-clue-of-the-missing-child-was-not-found-even-after-four-days/">चांडिल: चार दिन बाद भी नहीं मिला लापता बच्चे का सुराग
पुलिस भी नहीं करती मामला दर्ज
छोटानागरा में जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने बेबाक अंदाज में कहा कि स्क्रैप चोरी की समस्या सिर्फ सारंडा की नहीं बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र एवं सेरेंगसिया घाटी स्मारक क्षेत्र तक की भी है. जिसकी निरंतर शिकायत विधायक को भी मिल रही है. यह गंभीर चिंता का विषय है. स्क्रैप चोरों को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिये ताकत इस लिये मिलता है कि यह जो स्क्रैप की चोरी करते हैं, उसकी शिकायत करने वाला कोई नहीं होता. यह बड़ी कंपनियों व सरकारी उपक्रमों के बडे़-बडे़ स्क्रैप समेत ग्रामीणों के समान चोरी करते हैं. अब सरकारी भवनों का स्क्रैप चोरी की लिखित शिकायत पुलिस थाने में कौन दर्ज करायेगा ! पुलिस भी चोरी की ऐसे मामले दर्ज करने से बचना चाहती है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-clue-of-the-missing-child-was-not-found-even-after-four-days/">चांडिल: चार दिन बाद भी नहीं मिला लापता बच्चे का सुराग [wpse_comments_template]
Leave a Comment