: कोल्हान विवि के पदाधिकारी पहुंचे जेएलएन कॉलेज, वाई-फाई की सुविधा होगी बहाल
मानकी-मुंडाओं के साथ भी बैठक करने का निर्देश
एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि बैठक में किरीबुरु पुलिस अनुमंडल के तमाम थाना क्षेत्रों में जितने भी अपराध हुए हैं उनसे जुड़े केसों की समीक्षा तथा अनुसंधान की दशा व दिशा पर चर्चा की गई. इसके अलावे वारंटियों, फरारी, अनट्रेस्ट आरोपियों, कुर्की की समीक्षा की गई एवं गिरफ्तारी तथा निष्पादन का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि एसटी-एससी, दुष्कर्म, फॉरेस्ट एक्ट आदि से जुड़े मामले का तत्काल निष्पादन करने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है. इसके अलावा क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने, अवैध शराब, लौह अयस्क व मानव तस्करी आदि पर पूरी तरह से रोक लगाने, अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिये भी कहा गया है. भूमि विवाद व अंधविश्वास को लेकर होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने हेतु ग्रामीण मानकी-मुंडाओं के साथ निरंतर बैठक कर उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/jamshedpur-east-singhbhum-no-1-in-the-state-in-revenue-collection-zero-in-facilities/">धनबाद
: गोंदूडीह के खैरकाबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
: गोंदूडीह के खैरकाबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में किरीबुरु के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, नोवामुंडी के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार, किरीबुरु महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो, आदि लोग शामिल थे.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment