Search

किरीबुरू एसडीपीओ ने गुवा के विभिन्न पंडालों का किया निरीक्षण

Kiriburu : किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने सोमवार को गुवा समेत विभिन्न शहरों के दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकार द्वारा दुर्गापूजा को लेकर जारी निर्देशों का पालन कराने हेतु किया गया. उन्होंने तमाम पूजा पंडालों के संचालक व कमिटी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि पंडालों में माइकसेट नहीं बजाया जाएगा, भक्तों को मास्क पहनवाना सुनिश्चित कराया जाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बच्चों के प्रवेश पर रोक, सेनेटाइजर की व्यवस्था, पंडाल क्षेत्र में मेला या दुकानों का आयोजन न हो, कमिटी के सदस्य पहचान कार्ड लगाये आदि आदेश दिये गये. गुवा में सात स्थानों पर जिसमें रामनगर, विवेक नगर, कल्याण नगर, प्रीपेड कॉलोनी, नुईया, हिरजीहाटिंग तथा कैलाश नगर में दुर्गापूजा का आयोजन हो रहा है. निरीक्षण के दौरान किरीबुरू एसडीपीओ के साथ गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp