: मोटरसाइकिल से टकरा कर गिरा स्कूटी सवार, घायल
दोदारी में नाबालिग शरारत में करते थे पत्थरबाजी
थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने बताया कि एस मोड़ वाली घटना में दोदारी गांव के तीन नाबालिग युवक शामिल थे. ये युवक बैल-बकरी चराने का काम करते हैं. पकडे़ गये युवकों ने बताया कि अंधेरा होने के बाद वह खेल-खेल में गुलेल से झाड़ियों में छुपकर वाहनों पर निशाना लगाते थे. जिसका निशाना वाहन पर लगता था, उसे दूसरा बधाई देता था. वहीं, कुम्बिया वाली घटना में कुम्बिया गांव के चार नाबालिग युवक शामिल थे. उन्होंने बताया कि वे चुर्गी गांव स्थित एक दुकान से राशन सामग्री लेकर अपने गांव जा रहे थे. तभी एक वाहन उनके करीब से पार हो गया. इससे वे नाराज हो गए व अपने घर में राशन सामग्री रखकर गांव के दो अन्य लोगों को साथ लेकर सड़क किनारे आये और गुस्से में आकर सड़क से गुजरने वाली वाहनों पर पत्थरबाजी करने लगे. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-the-husband-accused-of-killing-his-wife-was-sent-to-jail-by-the-police/">घाटशिला: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल
पकडे़ गये नाबालिगों की लूटपाट की नहीं थी मंशा : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों स्थानों पर होने वाली पत्थरबाजी की घटना में पकडे़ गये कुल 7 नाबालिग युवकों की मंशा लूटपाट की नहीं थी. इन्होंने नासमझी व शरारत में ऐसा किया था. इस वजह से सभी युवकों को उनके अभिभावक के सामने लाकर सच्चाई से अवगत कराया गया. साथ ही हिदायत देकर उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. हालांकि इस तरह की घटना ने आम यात्रियों व पुलिस की परेशानी बढ़ा दी थी. लेकिन ये बच्चे अत्यंत गरीब व नाबालिग थे तथा इनकी मंशा लूटपाट करने की नहीं थी. इसलिए मानवता के नाते उच्च अधिकारियों से सहमति के बाद उन्हें एक मौका सुधरने के लिए दिया गया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cleaning-campaign-started-after-flood-water-receded-bleaching-powder-being-sprinkled/">जमशेदपुर: बाढ़ का पानी उतरने के बाद सफाई अभियान शुरू, छिड़का जा रहा ब्लीचिंग पाउडर [wpse_comments_template]

Leave a Comment