Search

किरीबुरु: शमशाद आलम बने मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत के उप मुखिया

Kiriburu (Shailesh Singh): मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत का उप मुखिया पद का चुनाव नोवामुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बाण्डो की अध्यक्षता और देखरेख तथा मुखिया लीपी मुंडा की मौजूदगी में 25 जून को मेघाहातुबुरु स्थित अस्थायी पंचायत भवन में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. इस चुनाव में वार्ड-2 के वार्ड सदस्य शमशाद आलम विजयी हुए. शमशाद आलम को आठ वोट एवं वार्ड 12 के वार्ड सदस्य जीटू सिद्धू को मात्र एक वोट प्राप्त हुआ. जबकि एक मत रद किया गया. उप मुखिया पद के लिये शमशाद आलम एवं जीटू सिद्धू ने नामांकन भरा था. बीडीओ अनुज बाण्डो ने नव निर्वाचित उप मुखिया शमशाद आलम को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये. इसे भी पढ़ें: माओवादी">https://lagatar.in/maoist-commander-surrenders-with-german-weapon-hk-33/">माओवादी

कमांडर ने जर्मन हथियार एचके-33 के साथ किया सरेंडर

यह थे उपस्थित

मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत में 12 वार्ड हैं जिसमें 2 वार्ड रिक्त हैं. बाकी 10 वार्डों के वार्ड सदस्य एवं मुखिया इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान मौजूद थे. चुनाव प्रक्रिया से पूर्व सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ ने शपथ दिलाई. इसके बाद नामांकन, नाम वापसी और वोटिंग की प्रक्रिया हुई. इस दौरान प्रधान लिपिक किर्ती धर महतो, लेखापाल सह कम्प्यूटर औपरेटर राहुल प्रजापति, पंचायत सचिव लेबेया बिरुवा, राजेश मुंडा, पंसस मुक्ता मुंडू, पूर्व मुखिया आलोक अजय तोपनो, वार्ड सदस्य सविता पात्रो, कर्मू सारुकद, इमलिया बोबोंगा, सावित्री कोडा़, जेमा मुंडा, शनिवारी चेरवा, तुरी पूर्ति, सुनीता तोपनो, पी सी माझी आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-student-who-ran-away-from-home-in-anger-was-brought-home-by-the-social-worker/">किरीबुरु

: गुस्से में घर से भागी छात्रा को सामाजिक कार्यकर्ता ने पहुंचाया घर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp