Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरु में लगने वाला साप्ताहिक शनिचरा हाट रोजो पर्व व भीषण गर्मी की वजह से वीरान रहा. शनिवार को इस हाट में मनोहरपुर आदि क्षेत्रों के सब्जी बिक्रेता नहीं पहुंचे. बाजार में 10-12 हीं दुकानें लगी देखी गई. सारा बाजार खाली पड़ा था. बाहरी दुकानदारों के नहीं आने की वजह से आज सब्जी के दामों में भी भारी वृद्धि देखी गई. हाट में मौजूद कुछ दुकानदारों ने बताया कि रोजो पर्व के अलावे भीषण गर्मी की वजह से मनोहरपुर से आने वाले दुकानदार नहीं आये. थोडी़ सी लाभ के लिये कौन अपनी जान गवांयेगा अथवा बीमार होगा. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-tractor-caught-illegally-transporting-sand-in-ichagarh-case-registered/">Chandil
: ईचागढ़ में बालू का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया, मामला दर्ज [wpse_comments_template]
Kiriburu : भीषण गर्मी व रोजो पर्व के कारण शनिचरा हाट वीरान रहा

Leave a Comment