Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड अन्तर्गत बेतेरकेया गांव में 5 अप्रैल को महाबुरु चबूतरा में सरकारी आदेशानुसार मुंडा का चयन किया गया. नये मुंडा का चयन कोटगढ़ पीढ़ मानकी निरंजन बोबोंगा की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में पूर्व मुंडा स्वर्गीय रोया पूर्ति के बड़े पुत्र श्याम पूर्ति को सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मुंडा के रूप में चुना.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : काशीडांगा चौक पर शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति का अनावरण
बैठक में सुरेन्द्र चातोम्बा, प्रखंड कर्मचारी दीपक बारी, जयमंगल नाग, रघुनाथ लागुरी, मुखिया मुरमाई पूर्ति, प्रभारी मुंडा मिलु पूर्ति, डाकुवा गोमा मारली, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू गौड़, जर्मन पूर्ति, आलेख गौड़, किरानी गौड़, जीतेन्द्र कोड़ा, संजय पूर्ति, शिव शंकर अंगरिया, अभिराम पूर्ति, द्रोणो गौड़ इत्यादि काफी संख्या में माहिला व पुरुष उपस्थित थे.