Kiriburu : गुवा थाना अन्तर्गत बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के पंड्राशाली निवासी ठेकेदार विपिन कुमार महाकुड़ को पिछले दिनों नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर अपराधियों ने रात को घर से अपहरण कर लिया था. अपराधियों ने ठेकेदार को 30 लाख रुपए लेवी के लिए मारपीट कर घायल कर दिया था. परिवार को लोगों को बार-बार रुपए के लिए फोन कर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी थी. इस मामले में एसपी अजय लिंडा के मार्गदर्शन में किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में गठित गुवा, बड़ाजामदा, नोवामुंडी आदि थानों की पुलिस टीम ने लगातार रात-दिन छापेमारी कर इस कांड में शामिल लगभग आधा दर्जन लोगों को गुवा समेत विभिन्न स्थानों से घटना में इस्तेमाल हथियार के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. सूत्रों अनुसार एसपी अजय लिंडा भी गुवा में हैं. पकडे़ गए लोगों में कुछ ऐसे भी हैं जिनका पहले अपराध से कोई लेना-देना नहीं रहा है. गुवा के लोगों ने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व वाली पुलिस टीम गुवा बाजार व अन्य क्षेत्र से मोबाइल मरम्मत करने वाला, मुर्गा काटने वाला और एक अन्य को मध्य रात्रि में छापेमारी कर पकड़ा. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र से भी कई लोगों को पकड़ा गया है. पकडे़ गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर और उनकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों अनुसार पूछताछ के लिए लाए गए कुछ निर्दोष लोगों को पुलिस छोड़ देगी. संभावना जताई जा रही है कि इस मामले को लेकर कल पुलिस अभियुक्तों व बरामद हथियारों के साथ प्रेसवार्ता कर सकती है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : ठेकेदार का लेवी के लिए अपहरण करने के आरोप में छह युवक धराए, पुलिस कर रही पूछताछ

Leave a Comment