Search

किरीबुरु : लेवी मांगने वाले छह युवक तीन कट्टा, नक्सली वर्दी के साथ गिरफ्तार

Kiriburu : गुवा थाना अन्तर्गत बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के पंड्राशाली निवासी ठेकेदार विपिन कुमार महाकुड़ का अपहरण कर पीटने और लेवी मांगने के मामले में पुलिस छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसपी अजय लिंडा, किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर आज इस मामले का चाईबासा में संवाददाता सम्मेलन कर खुलासा कर सकते हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन कट्टा, एक नक्सली वर्दी, पीएलएफआई द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला लेटर पैड आदि जब्त किया है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर बदमाशों ने रात में हथियार के बल पर ठेकेदार का उनके घर से अपहरण कर दो किलोमीटर दूर ले जाकर 30 लाख रुपए लेवी मांगी थी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
लेवी नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर दिया था. पैसा के लिये बार-बार फोन कर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी थी. अन्य कारोबारियों को भी इसी तरफ फोन कर और पीएलएफआई का लेटर पैड का इस्तेमाल कर लेवी मांगने व धमकी दी जा रही थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसपी अजय लिंडा की देखरेख और एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में गठित टीम ने पिछले तीन-चार दिनों से लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस सफलता से बड़ाजामदा क्षेत्र के लोगों के दिल से भय खत्म हुआ है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में शामिल झींकपानी क्षेत्र के कुछ अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp