Search

किरीबुरु : सारंडा व आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों पर सांपों का बसेरा, लोग भयभीत

Kiriburu (shailesh Singh) : पेड़ों पर चढ़ने से पहले सावधानियां बरतें. विषैले सांप डंस सकते हैं. सारंडा व अन्य क्षेत्रों में विभिन्न वजहों से पेड़ पर चढ़ने वाले दर्जनों लोगों को सापों ने डंसा है. इसमें कई की जान जा चुकी है. कई लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुये हैं. पिछले कुछ दिनों से सारंडा क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन जारी भारी वर्षा व अन्य वजहों से अनेक प्रजाति के सांपों ने पेड़ों पर अपना आशियाना बना लिया है. यह पेड़-पौधों की डालियों पर मंडराते अथवा उसकी खोहड़ में शरण लिये हैं. 26 सितम्बर को भी किरीबुरु स्थित चर्च रोड कॉलोनी स्थित एक पेड़ पर लंबा सांप घंटों एक डाली से दूसरी डाली पर मंडराता रहा. सांप पेड़ पर चिड़ियों के घोसलों में पहुंचा. संभावना है कि उसने चिड़िया के अंडों को खा लिया. [caption id="attachment_430441" align="aligncenter" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Kiriburu-Snake.jpg"

alt="" width="1156" height="521" /> लाल घेरे में लंबा सांप.[/caption] इसे भी पढ़ें : अक्टूबर">https://lagatar.in/second-phase-campaign-your-rights-your-government-your-door-program-may-start-from-october/">अक्टूबर

से शुरू हो सकता है आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम” अभियान का दूसरा चरण
इससे नाराज चिड़िया ने अपने चोंच से उस पर हमला कर दिया तो सांप पेड़ के खोहड़ में जा छुपा. पेड़ पर से सांप को भगाने की कोशिश कई लोग घंटों करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. लोगों में इस बात का भी भय है कि पेड़ के आसपास हमेशा खेलने वाले बच्चों को सांप डंस न ले. या किसी के घर में प्रवेश न कर जाये. बीते दिनों हिलटॉप निवासी राजू नामक व्यक्ति को सांप ने डंस लिया था, लेकिन सेल अस्पताल में इलाज के बाद वह स्वस्थ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp