Search

किरीबुरू : समाजसेवी ने मृत महिला के बच्चों के लिए एक महीने का दिया राशन

Kiriburu : सारंडा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष पंडा ने लगातार न्यूज में छपी खबर को देखकर मृतका बेबी लागुरी के चार मासूम छोटे-छोटे बच्चों के लिए एक माह का राशन उपलब्ध कराया है. उल्लेखनीय है कि किरीबुरु थाना अन्तर्गत गाड़ा हाटिंग निवासी बेबी लागुरी (30 वर्ष) ने अपनी झोपड़ी में फंदे से लटक कर चार फरवरी को आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद मृतका का पति माधव लागुरी कुछ लोगों के सहयोग से शव को पास की पहाड़ी में दफना दिया था. बाद में उसकी तबीयत खराब होने पर सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद मृतका के चारों बच्चों की उसकी गोतनी दामिनी लागुरी देखभाल कर रही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-youth-opening-music-system-engaged-in-saraswati-puja-dies-after-being-hit-by-11-thousand-volts/">आदित्यपुर

: सरस्वती पूजा में लगे म्यूजिक सिस्टम को खोल रहे युवक की 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मौत
इस खबर को पढ़ने के बाद समाजसेवी संतोष पंडा ने आज लगातार न्यूज के साथ बच्चों के घर जाकर उन्हें 25 किलो चावल, दाल, चीनी, ब्रेड, बिस्कुट, चायपत्ती, तेल, साबुन, सब्जी आदि जरूरत का सामान दिया. उन्होंने कहा कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक हर माह खाद्यान्न सामग्री पहुंचायेंगे. संतोष पंडा ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बच्चों के पिता माधव लागुरी से बात करेंगे. अगर वह बच्चों की परवरिश व शिक्षा दिलाने में असमर्थ होगा तो चाईल्ड लाईन से बात कर चाईबासा भेजने की कोशिश की जाएगी. संतोष पंडा के इस कार्य की सभी ने सराहना की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp