Search

किरीबुरू : सड़क दुर्घटना में घायल सोना सिंह की इलाज के दौरान मौत

Kiriburu (Shailesh Singh) : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल किरीबुरू के बैंक मोड़ निवासी सोना सिंह बानरा की मौत आठ सितंबर को इलाज के दौरान टाटा स्टील की नोवामुंडी अस्पताल में लगभग 12 बजे हो गई. सोना सिंह की मौत की खबर से किरीबुरू के लोगों में मायूसी व शोक की लहर है. उल्लेखनीय है कि बड़ाजामदा ओपी अंतर्गत 7 सितंबर की रात लगभग 11 बजे बोकना स्कूल के समीप दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में मोटरसाइकिल संख्या (जेएच06एम-6209) पर सवार किरीबुरू के बैंकमोड़ निवासी सह ठेका मजदूर सोना सिंह बानरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/manoharpur-cases-snake-bite-increasing-two-patients-are-treated-in-chc/">

 मनोहरपुर : बढ़ रहे हैं सर्प दंश के मामले, सीएचसी में दो मरीज इलाजरत  

घायल का टूट गया था बायां पैर 

घायल को इलाज के लिए किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा द्वारा टाटा स्टील का नोवामुंडी अस्पताल पहुंचाया गया था. बताया जा रहा है कि सोना सिंह बानरा का बायां पैर पूरी तरह से टूट गया था व सर में भी गंभीर चोटें आई थी. वह अचेत स्थिति में था. जबकि इस दुर्घटना में आंशिक रूप से घायल बराईबुरु गांव निवासी जोजो गिलुवा को बड़ाजामदा स्थित एक दवा दुकान में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-operation-of-habba-dabba-or-murgapada-game-in-jaitgarh/">किरीबुरू

: जैतगढ़ में हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा खेल का किया जा रहा संचालन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp