मनोहरपुर : बढ़ रहे हैं सर्प दंश के मामले, सीएचसी में दो मरीज इलाजरत
घायल का टूट गया था बायां पैर
घायल को इलाज के लिए किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा द्वारा टाटा स्टील का नोवामुंडी अस्पताल पहुंचाया गया था. बताया जा रहा है कि सोना सिंह बानरा का बायां पैर पूरी तरह से टूट गया था व सर में भी गंभीर चोटें आई थी. वह अचेत स्थिति में था. जबकि इस दुर्घटना में आंशिक रूप से घायल बराईबुरु गांव निवासी जोजो गिलुवा को बड़ाजामदा स्थित एक दवा दुकान में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-operation-of-habba-dabba-or-murgapada-game-in-jaitgarh/">किरीबुरू: जैतगढ़ में हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा खेल का किया जा रहा संचालन [wpse_comments_template]

Leave a Comment