Search

किरीबुरू : सेल की लौह अयस्क खान प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण शिविर 29 व 30 अगस्त को

[caption id="attachment_399709" align="aligncenter" width="909"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Kiriburu-Sail-1.jpg"

alt="" width="909" height="921" /> प्रबंधन द्वारा जारी आदेश पत्र.[/caption] Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खान प्रबंधन अपरेंटिस बैच - 3 के लिए ऑन लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है. इस संबंध में प्रबंधक (पीएंडए) रोहित टोप्पो ने बताया की खदान के सीएसआर क्षेत्र के गांवों व शहरों के कई आईटीआई पास युवक उक्त अपरेंटिसशिप से जुड़ी ऑन लाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-announces-the-winners-of-the-sixth-season-of-the-women-of-metal-scholarship-program/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील ने की वूमेन ऑफ मेटल छात्रवृत्ति कार्यक्रम के छठे सीजन के विजेताओं की घोषणा

तकनीकी जानकारी के अभाव में फॉर्म भरने में हो रही है परेशानी

तकनीकी जानकारी के अभाव में उन्हें परेशानी हो रही है. कुछ की शिकायत के बाद प्रबंधन ने आगामी 29 अगस्त और 30 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से एचआरडीसी (आरटीसी) सेंटर हिल्टॉप किरीबुरू में इससे जुड़ी प्रशिक्षण सह सहायता शिविर का आयोजन करेगी. इसमें ऑन लाइन आवेदन कैसे करना है उसकी जानकारी इच्छुक प्रतिभागियों को दी जाएगी ताकि वह सही से आवेदन कर सकें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jsr-jamshedpur-dc-imposed-a-ban-on-the-water-electricity-connection-of-jusco-said-do-not-give-connection-without-a-map-pass/">जमशेदपुर

: जुस्को के पानी-बिजली कनेक्शन पर डीसी ने लगायी रोक, कहा- बगैर नक्शा पास के नहीं दे कनेक्शन

सीएसआर के तहत एक साल का प्रशिक्षण देगी सेल

उल्लेखनीय है कि सेल के किरीबुरू प्रबंधन द्वारा खादान के सीएसआर क्षेत्र में आने वाले झारखंड-उड़ीसा सीमावर्ती गांवों के आईटीआई पास युवक-युवतियों को सीएसआर के तहत वर्ष 2022-23 के इस नये बैच में फिटर (14 सीट), वेल्डर (6 सीट), इलेक्ट्रिशियन (19 सीट), डीजल मेकैनिक (4 सीट) में कुल 43 युवा बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार एक वर्ष तक अपरेंटिशिप का प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp