Kiriburu (Shailesh Singh) : रोजो पर्व के अवसर पर किरीबुरु स्थित पीडब्लूडी हाटिंग में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कमिटी ने हाटिंग के बच्चों के लिये दौड़, बैलून फोड़ आदि अनेक खेल प्रतियोगिता आयोजित किये. इसमें भारी संख्या में बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पर लकड़ी का बड़ा झूला भी बनाया गया था, जिसपर बच्चे झूलते नजर आये. कमिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि पीडब्लूडी व मेन मार्केट हाटिंग के बच्चे ऐसे प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रहते हैं. उनकी खुशी व शारीरिक फिटनेश आदि को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-girl-dies-due-to-heat-stroke-child-critical/">Ghatshila
: लू लगने से बच्ची की मौत, बच्चा गंभीर [wpse_comments_template]
Kiriburu : रोजो पर्व पर बच्चों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Comment