में 7 मिलीमीटर हुई वर्षा, 9 डिग्री सेल्सियस गिरा दिन का तापमान
एक-एक जनता से सहयोग की जरूरत
उन्होंने कहा कि यह प्रयास या कार्य बिना जनता के सहयोग से संभव नहीं है.थाना क्षेत्र में अमन व शांति हेतु क्षेत्र की एक-एक जनता से हमें सहयोग की जरूरत है. सभी वर्ग के लोग हमसे 24 घंटा मिल व सहयोग ले सकते हैं. उनके सहयोग के लिये 24 घंटा हम व हमारी थाना की पूरी टीम तैयार रहेगी.पुलिस शोषण करे तो उसकी भी जानकारी दें
अगर किसी जनता के साथ पुलिस या कोई शोषण कर रहा है तो उसकी जानकारी लोग हमें या हमारे एसडीपीओ, इन्स्पेक्टर या उच्च अधिकारी को दें. उनका नाम गुप्त रखा जायेगा व उन्हें बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. जनता के विश्वास व जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा. पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी रिश्तों को बेहतर करने हेतु जल्द बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/recovery-rate-increased-as-soon-as-the-speed-of-corona-infection-decreased-in-jamshedpur-228-became-healthy/">जमशेदपुरमें कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटते ही बढ़ा रिकवरी रेट, 228 स्वस्थ हुए [wpse_comments_template]

Leave a Comment