Search

किरीबुरू : मनोहरपुर-छोटानागरा मेन रोड से गुजरने वाले वाहनों पर रात के अंधेरे में हो रहा पथराव, लोग परेशान

Kiriburu (Shailesh Singh) : मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर सलाई चौक से आगे एस मोड़ क्षेत्र में अंधेरे में वाहनों पर हो रही पत्थरबाजी की घटना से राहगीर काफी परेशान है. रविवार की शाम वहां से गुजर रहे गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल एंव सहयोगी मंगल कुम्हार की कार पर भी असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. मुखिया राजू सांडिल ने बताया कि उन्हें इस क्षेत्र में पथराव की सूचना मिली थी. इसलिए वे अपनी कार से मम्मार गांव से सलाई चौक तक ऐसे पत्थरबाजों की निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान एक पत्थर जंगल की तरफ से उनकी कार पर फेंकी जिसमें वे बाब-बाल बच गये. उन्होंने बताया कि कोई असामाजिक तत्व जंगल में बैठकर रात के अंधेरे में गुलेल से वाहनों पर निशाना साध कर पथराव करता है. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-football-competition-will-be-organized-on-teachers-day-new-youth-association-held-a-meeting/">तांतनगर

: शिक्षक दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, नव युवक संघ ने की बैठक

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इस घटना के बाद आसपास गांव के ग्रामीण एकजुट हो गए और जंगल की घेराबंदी कर ऐसे असामाजिक तत्वों की तलाश कर रहे है.  घटना की जानकारी छोटानागरा पुलिस को भी दी गई है. जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस भी आसपास के गांव से और जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है. इधर, मुखिया ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से यह आंकड़ा जुटाया जा रहा है कि शाम होते ही किस गांव से कौन-कौन युवक गायब रहते हैं एंव देर रात वापस गांव लौटते हैं. ऐसे लोगों से विशेष पूछताछ होगी. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-various-issues-were-discussed-in-the-meeting-of-all-jharkhand-labor-union-many-resolutions-passed/">नोवामुंडी

: अखिल झारखंड श्रमिक संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, कई प्रस्ताव पारित

लूटपाट की नियत से पथराव होने की संभावना

मालूम हो कि इसी मार्ग से राँची से मेघाहातुबुरु लौट रहे सेलकर्मी आर के सिंकु की कार पर भी शनिवार की शाम पत्थर फेंका गया था. इस पत्थरबाजी की घटना से सिंकु की कार को नुकसान पहुंचा था लेकिन किसी को चोटें नहीं आयी थी. अब ऐसी घटनाओं से इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को खतरा बढ़ गया है. वे अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. घटना वाला क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है. लेकिन नक्सली कभी भी ऐसी हरकत या लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं देते हैं. ऐसी घटना में आसपास गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. ताकि वे लूटपाट कर सकें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp