Search

किरीबुरु : तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलाई राहत

Kiriburu : किरीबुरु और आसपास के क्षेत्रों में 3 मई की शाम हुई तेज वर्षा व आंधी से तापमान में भारी गिरावट के साथ-साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली. दोपहर के समय भी आम दिनों की तुलना में तापमान काफी कम देखा गया था. इसकी मुख्य वजह आसमान में निरंतर बादलों का छाये रहना था. शाम के समय अचानक काले बादल आसमान में छाने लगे और तेज हवाओं के साथ बारिश प्रारम्भ हो गई. इसके बाद मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया. समाचार लिखे जाने तक हल्की वर्षा जारी थी और मौसम धीरे-धीरे साफ हो रहा था. मंगलवार को किरीबुरु शहर का न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/weather-jamshedpur-temperature-dropped-by-2-4-degrees-the-wind-will-blow-tomorrow-it-will-rain/">मौसम

जमशेदपुर: 2.4 डिग्री गिरा तापमान, कल भी हवा चलेगी, होगी बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp