Kiriburu (Shailesh Singh) : आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने अपने लगभग 300 साथियों के साथ “भारत आदिवासी पार्टी” की सदस्यता ली. चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राजस्थान के सांसद राजकुमार रोत भी मौजूद थे. सुशील बारला ने कहा कि मनोहरपुर क्षेत्र के लोगों को मालूम है कि हमने विगत 15 वर्षों से क्षेत्र की ज्वलंन्त जन समस्याओं के समाधान को लेकर सड़कों पर संघर्ष किया. वनाधिकार कानून के तहत वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वनाधिकार पट्टा दिलाने का अथक प्रयास किया लेकिन झुनझुना ही मिला. आज भी कोल्हान, पोड़ाहाट व सारंडा क्षेत्रों के हजारों लोग वनाधिकार पट्टा से वंचित हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से सैकड़ों महिलाएं वंचित
[wpse_comments_template]