: प्रखंड में धूमधाम से मना 77 वां स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
शहिदों के शहादत पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
[caption id="attachment_731216" align="alignnone" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> सांकेतिक फोटो.[/caption] उन्होंने बताया कि अभियान के क्रम में 14 अगस्त की रात्रि लगभग सात बजे तुम्बाहाका और सरजोमबुरू के बीच में पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ, इसमें झारखंड जगुआर के पुअनि अमित कुमार तिवारी एवं आरक्षी गौतम कुमार शहीद हो गए हैं. झारखंड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल शहीद अमित कुमार तिवारी (2012 बैच ) एवं गौतम कुमार, झारखंड जगुआर को उनकी शहादत के लिए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ashish-became-the-president-of-bagunnagar-regional-durga-puja-committee/">जमशेदपुर
: बागुननगर क्षेत्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने आशीष
सघन जंगल में नक्सली आसानी से छुप सकते है
उल्लेखनीय है कि टोंटो थाना अन्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु के बीच का पहाड़ी व सघन जंगल नक्सलियों के लिये छुपने व गुरिल्ला हमला करने के लिये प्रारम्भ से हीं उपयोगी रहा है. नक्सली बगल से पार हो रहे जवानों का हथियार व बैग आदि भी छिन कर एक सेकेंड में झाड़ियों व जंगलों में आसानी से छुप सकते हैं. ऐसे जंगलों में पुलिस पर घात लगाकर हमला करना कोई बड़ी बात नहीं है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-woman-fell-from-the-train-serious/">मनोहरपुर: ट्रेन से महिला गिरी, गंभीर
तीन अस्थायी कैंप स्थापित कर रखा है झारखंड जगुआर ने
हालांकि ऐसे जंगलों व पहाड़ियों से नक्सलियों को खदेड़ने अथवा सफाया करने के लिए पुलिस ने तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु के बीच जंगल में तीन अस्थायी कैंप स्थापित कर रखे हैं. झारखंड जगुआर के जवान जंगल की ऊंची पहाड़ी पर हीं प्लास्टिक व तंबू डाल स्थायी कैंप में रहकर तथा सीआरपीएफ के दूसरे कैंपों के पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहकर नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन चलाते हैं. इन पहाड़ियों पर नक्सली तरह-तरह के बुबी ट्रैप, स्पाईक होल, आईईडी, प्रेशर बम आदि से पाट रखे हैं. जहां पग-पग पर मौत के समान बिछे हुये हैं. सूत्रों का कहना है कि झारखंड जगुआर ने इतने खतरनाक जोन में रहकर बड़ी लापरवाही की थी. 14 अगस्त की रात लगभग 7 बजे 5 जवान दूसरे कैंप से खाना लाने गये थे. नक्सलियों ने इनकी इस गतिविधियों को ट्रेस कर रास्ते में घटना को अंजाम दिया. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ashish-became-the-president-of-bagunnagar-regional-durga-puja-committee/">जमशेदपुर: बागुननगर क्षेत्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने आशीष [wpse_comments_template]
Leave a Comment