Kiriburu/Gua : भाजपा सारंडा युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष प्रफुल्लो महाकुड़ की अध्यक्षता में बड़ाजामदा के शिशु मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हुई. बैठक में एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम महतो तथा जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने संगठन के विस्तार पर वार्ता की. उन्होंने संगठन को मजबूती, तमाम बूथों को यूथों से मजबूत करने, पुराने भाजपाइयों व नये लोगों को संगठन से जोड़ने आदि विषयों पर चर्चा की. बैठक का शुभारम्भ सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
इस मौके पर लोगों के बीच भाजपा सारंडा युवा मोर्चा ने पौधा वितरण किया. भाजपा कार्यकर्ताओं से सभी का ब्लड ग्रुप की जानकारी लेकर सूचीबद्ध किया गया, ताकि आपातकालीन स्थिति में कार्यकर्ताओं से रक्तदान करवा कर लोगों की जान बचाई जा सके. विभिन्न दलों के 6 लोगों ने भाजपा सारंडा युवा मोर्चा का दामन थामा, जिसमें तुषार बारिक, हेमंत बारिक, विनोद गोस्वामी, अमित गुप्ता, तरुण दास, पुष्कर दास, सुशील तांती शामिल हैं. बैठक में सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, रविंदर प्रधान, अजीत सिंह, संगीता पान, दिलीप गोप, जय किशन गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष सपना यादव, मंडल अध्यक्ष वीरू करुवा, दीनानाथ पांडे आदि उपस्थित थे.