Search

किरीबुरू : टाटा स्टील ने नोवामुंडी में जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती मनाई

Kiriburu (Shailesh Singh) : टाटा स्टील ने नोवामुंडी में शुक्रवार को भारत रत्न जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती मनायी. भारत में विमान सेवा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले इस लीजेंड को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई खेल और सामाजिक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में टाटा स्टील के नोवामुंडी चीफ शिरीष शेखर, हेड ऑपरेशंस संजीत आध्या, पीएसडी हेड अनुपम वार्ष्णेय, नोवामुंडी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कमलेश महतो और टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों ने जेआरडी टाटा  को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-asked-for-a-bike-on-the-pretext-of-bringing-money-and-fled-complaint-filed/">किरीबुरू

: पैसा लाने के बहाने बाइक मांगी और फरार हो गया, शिकायत दर्ज
[caption id="attachment_373242" align="aligncenter" width="548"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/novamundi-shradhanjali-1.jpeg"

alt="" width="548" height="365" /> संत मैरिज नोवामुंडी के बच्चे जेआरडी टाटा की जयंती मनाते[/caption]

वृक्षारोपण अभियान के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

इसके अलावा, सेंट मैरीज स्कूल में एक वृक्षारोपण अभियान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में यशवंत पांडे, चीफ एचआरबीपी, ओएमक्यू, अनिल उरांव, हेड सीएसआर, टाटा स्टील फाउंडेशन और तुलसीदास गणवीर, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन के साथ उपस्थित थे. जेआरडी टाटा के जीवन में नैतिकता के महत्व के बारे में बात करते हुए टाटा स्टील ओएमक्यू चीफ एचआरबीपी यशवंत पांडे ने कहा कि भारत रत्न जेआरडी टाटा का उत्कृष्टता के लिए जुनून और कार्य लोकाचार बेदाग है. वह कॉरपोरेट जगत के लिए हमेशा रोल मॉडल हैं और रहेंगे. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-plantation-done-at-south-point-school-gobarghusi/">पटमदा

: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

इस समारोह में इन कार्यक्रमों के अलावा, टाटा स्टील अस्पताल, नोवामुंडी द्वारा दुधबीला गांव में एक मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 150 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया. इसी तरह, राहुल किशोर, सीनियर डिवीजनल हेड, टीएसएलपीएल, विजया II माइन्स, देबाशीष मुखर्जी, माइन्स मैनेजर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि दी और एथिक्स माह क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp