: दूसरे की जमीन का कर दिया 39 लाख में सौदा, एडवांस का 1.51 लाख डकारना महंगा पड़ा
जूनियर श्रेणी के 36 खिलाड़ियों ने लिया भाग
[caption id="attachment_401190" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> बॉक्सिंग खिलाड़ियों के साथ अधिकारियों की ग्रुप फोटो.[/caption] इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा स्टील ओएमक्यू के चीफ एचआरबीपी यसवंत कुमार पांडेय मौजूद थे. यसवंत पांडेय ने लोगों का अभिवादन करते हुए सारे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. सारे खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखा गया. वहीं, नोवामुंडी के जूनियर श्रेणी के 36 खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही इन विभिन्न कार्यक्रमों में टाटा स्टील ओमक्यू के हेड एडमिनिस्ट्रेशन दीपक श्रीवास्तव, नोवामुंडी एडमिनिस्ट्रेशन सीनियर मैनेजर निशिकांत, टाटा स्टील हॉर्टिकल्चर के सीनियर मैनेजर रोशन सिंह व टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-community-health-center-of-jagannathpur-running-on-the-basis-of-a-doctor-in-charge/">किरीबुरू
: एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे चल रहा जगन्नाथपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment