Search

किरीबुरु : 23वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में टाटा स्टील के माइंस ने जीतें छह पुरस्कार

Kiriburu : भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम), भुवनेश्वर क्षेत्र के तत्वावधान में 27 मई 2022 को आयोजित 23वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण (एमईएमसी) सप्ताह, 2020-21 में टाटा स्टील के ओडिशा स्थित आयरन ओर व मैंगनीज माइंस ने छह पुरस्कार जीतें. इसमें टाटा स्टील की जोडा ईस्ट आयरन ओर माइन को व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास के लिए पहला पुरस्कार, मिनरल बेनेफिसिएशन के लिए पहला व सस्टेनेबल विकास के लिए द्वितीय और समग्र प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला. वहीं, काटामाटी आयरन माइन को डंप मैनेजमेंट के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला और खोंदबोंद आयरन एंड मैंगनीज माइन को वनीकरण के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील दुनिया भर में फैले अपने ऑपरेशन्स के माध्यम से सस्टेनेबल खनन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रमाणित, कंपनी उन्नत प्रौद्योगिकियों के माध्यम से रॉ मेटेरियल्स की दक्षता और संरक्षण सुनिश्चित करती है. [caption id="attachment_320863" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/tata-steel-odisha-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> ट्रॉफी के साथ टाटा स्टील के अधिकारी.[/caption] इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-adivasi-ho-samaj-mahasabha-held-a-meeting-regarding-the-sloppy-songs-of-the-film-industry/">चाईबासा

: हो फिल्म इंडस्ट्री के फूहड़ गानों को लेकर आदिवासी हो समाज महासभा ने किया बैठक

खानों के कई गतिविधियों के संदर्भ में उनके प्रदर्शन का किया गया मूल्यांकन 

विदित हो कि खनिज संरक्षण (एमईएमसी) सप्ताह के दौरान विभिन्न खानों के निरीक्षण दलों ने भाग लेने वाली खानों का दौरा किया. साथ ही वनीकरण, अपशिष्ट डंप प्रबंधन, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास, खनिज संरक्षण, सुधार और पुनर्वास, मिनरल बेनेफिसिएशन, पर्यावरण निगरानी,​​ सस्टेनेबल विकास, जनसंपर्क और प्रचार व सीएसआर गतिविधियों के संदर्भ में उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया. इस दौरान श्रीधर पात्रा, चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक और पीएन शर्मा, मुख्य खान नियंत्रक (प्रभारी), भारतीय खान ब्यूरो इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-national-president-jp-nadda-will-come-to-ranchi-on-june-5/">चाईबासा

: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच जून को आएंगे रांची
[wpse_comments_template]v    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp