: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
ये हैं टॉप फाइव के बच्चे
alt="" width="1213" height="1600" /> इस विद्यालय की छात्रा कुनी बिरुली 387 अंक (77.4 फीसदी) लाकर विद्यालय टॉपर रही. इसके अलावा पौलूस हस्सा 368 अंक (73.6 फीसदी) लाकर दूसरे स्थान पर, ललिता कुमारी 356 अंक (71.2 फीसदी) लाकर तीसरे स्थान, रोजलिन मुंडा व स्नेहाशीष महतो ने संयुक्त रूप से 340 अंक (68 फीसदी) के साथ चोथे स्थान पर और राहुल दास 324 अंक (64.8 फीसदी) लाकर पांचवें स्थान पर रहे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-happy-atmosphere-at-tribal-welfare-center-after-draupadi-murmu-is-elected-president/">किरीबुरु
: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आदिवासी कल्याण केंद्र में खुशी का माहौल
पिछले दो वर्षों से स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतशित रहना गर्व की बात
बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य सुधा सिंह, वर्ग शिक्षक कुंदन कुमार व कार्यालय पदाधिकारी ब्रह्मचारी कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से स्कूल का रिजल्ट शत प्रतशित रहा है जो गर्व की बात है. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-appeals-to-the-people-to-join-the-tricolor-campaign-at-every-house-tricolor-will-be-hoisted-at-20-crore-houses/">अमितशाह की लोगों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील, 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराये जायेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment