Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश व घने कोहरे तथा तेज हवा बहने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में रविवार सुबह से हीं घना कोहरा छाया रहा. बदलते मौसम से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. लगभग प्रत्येक घर में सर्दी-खांसी के मरीज देखने को मिल रहे हैं. किरीबुरु का तापमान अचानक कम हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोहरा छाया रहा. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-mobilization-camp-will-be-organized-in-zonal-office-on-march-21/">नोवामुंडी
: 21 मार्च को अंचल कार्यालय में मोबिलाइजेशन कैंप का किया जाएगा आयोजन [wpse_comments_template]

किरीबुरू : बारिश व घने कोहरे से तापमान में गिरावट, ठंड का एहसास
