: देखभाल के अभाव में भारत माता कल्याण मंडप खंडहर में तब्दील
कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
इस कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी . कार्यक्रम में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पांच लाख नये ग्रीन राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना तथा जांचोपरान्त राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराना. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अतंर्गत सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना तथा जांचोपरान्त स्वीकृत प्रदान कर लाभान्वित को इसकी सूचना तथा लाभ उपलब्ध कराना. सीएमइजीपी अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन प्राप्त करना. सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने के बचे लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना तथा जांचोपरान्त आवेदन स्वीकृत करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करना. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-block-administration-is-preparing-for-the-program-your-plan-your-government-your-door/">चाकुलिया: ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रखंड प्रशासन
शिविर में धोती, साड़ी, लुंगी, कंबल का होगा वितरण
शिविर में मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना. 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए कार्य प्रारंभ कराना. धोती, साड़ी, लुंगी, कंबल का वितरण करना. किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करना, बैंकों में लंबित आवेदनों का निष्पादन करना तथा केसीसी कार्ड का वितरण करना. वित्तीय वर्ष 2022-23 तक अद्यतन भू-लगान रसीद निर्गत करना तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निपटारा करना. असंगठित मजदूरों को ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों को श्रमाधान पोर्टल पर निबंधित करवाना. पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करना. धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन करवाना. हड़िया के व्यापार में संलग्न महिलाओं को जेएसएलपीएस के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराना. सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना. बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा करना. राज्य सरकार के अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं इसकी स्वीकृति हेतु आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-26th-shree-shyam-janmotsav-organized-from-november-3-preparations-begin/">चांडिल: 26वां श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन तीन नवंबर से, तैयारियां शुरू
इन पंचायतों में लगेगा इस दिन जनता दरबार
नोवामुंडी प्रखंड अन्तर्गत गुवा पूर्वी पंचायत में 12 अक्टूबर, गुवा पश्चिम पंचायत में 13 अक्टूबर, महुदी में 14 अक्टूबर, कोटगढ़ में 15 अक्टूबर, किरीबुरु पश्चिम में 17 अक्टूबर, दुधबिला में 18 अक्टूबर को, नोवामुंडी बस्ती में 20 अक्टूबर को, कादाजामदा में 21 अक्टूबर को, बड़ाजामदा में 22 अक्टूबर, बड़ापासेया में 01 नवम्बर को, पेटेता में 2 नवम्बर को, जेटेया में 4 नवम्बर को, पोखरपी में 5 नवम्बर को, बालीझरण में 7 नवम्बर को, किरीबुरु पूर्वी में 9 नवम्बर को, दिरीबुरु को 10 नवम्बर को, मेघाहातुबुरु उत्तरी में 12 नवम्बर को एंव मेघाहातुबुरु दक्षिणी में 14 नवम्बर को शिविर का आयोजन होगा. नोवामुंडी के बीडीओ अनुज बंदो ने तमाम पंचायतों के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम सभा का आयोजन करने व शिविर से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/sudha-milk-becomes-costlier-by-rs-3-in-bihar-new-rate-applicable-from-october-11/">बिहारमें सुधा दूध 3 रुपये हुआ मंहगा, नई रेट 11 अक्टूबर से लागू

Leave a Comment