Search

किरीबुरु : टाटीबा के बिरहोरों ने जमीन विवाद सुलझाने के लिए डीसी के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

Kiriburu : टाटीबा के बिरहोरों ने जगन्नाथपुर के एसडीओ शंकर एक्का को उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा है. इसमें सरकार द्वारा उन्हें गुजर-बसर हेतु वर्ष 1996-97 में दिया गया जमीन का पट्टा से संबंधित विवाद का समाधान करने की गुहार लगाई गई है. बिरहोर टोला निवासी सोनाराम बिरहोर ने बताया कि उसके अलावे अन्य बिरहोर परिवारों को सरकार ने जमीन का पट्टा दिया है, लेकिन गांव के गैर बिरहोर परिवार उस जमीन पर अपना अधिकार जता रहे हैं, जिससे हमेशा विवाद बना रहता है. सरकार से मिले जमीन की मापी प्रशासन करवा कर उसका सीमांकण करा दे, ताकि विवाद खत्म हो जाए. ग्रामीणों द्वारा जमीन विवाद को लेकर बिरहोरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/stoppage-of-trains-has-not-started-yet-at-adityapur-railway-station-social-workers-angry-preparations-for-agitation/">आदित्यपुर

रेलवे स्टेशन में अब तक शुरू नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव, समाजसेवी नाराज, आंदोलन की तैयारी
गांव के सबसे शिक्षित दशरथ और विष्णु बिरहोर ने कहा कि बिरहोर समुदाय के परिवारों को खदानों में नौकरी या रोजगार दिलाया जाए. बिरहोर युवक-युवतियों को कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण, स्थानीयता का हक व अधिकार, मैट्रिक, इन्टर और स्नातकोत्तर पास युवक-युवतियों को सीधी सरकारी नौकरी दी जाए. इस मामले में एसडीओ शंकर एक्का ने बिरहोरों की तमाम समस्याओं का समाधान और भूमि विवाद को हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी के विकास के प्रति गंभीर है. उन्होंने बिरहोरों द्वारा बनाई गई सियाली रस्सी, जंगल की औषधियों, पत्ते की झोपड़ी आदि का निरीक्षण किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp