Search

किरीबुरु : तालाब में डूबे नोवामुंडी के उईसिया गांव के रासिके केराई का शव बरामद

Kiriburu : नोवामुंडी थाना अंतर्गत उईसिया गांव निवासी रासिके केराई (45 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. आज सुबह पुलिस के प्रयास से शव को तालाब से निकाल पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा भेजा गया. घटना के बारे में नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने बताया की उक्त मृतक 20 मार्च की शाम को गांव के समीप तालाब में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ स्नान कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जाकर डूब गया. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-rk-rana-on-ventilator-will-go-to-delhi-by-air-ambulance/">BREAKING

: आरके राणा वेंटिलेटर पर, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली

घटना की जानकारी गांव वालों ने नोवामुंडी पुलिस को दी

इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार व गांव वालों ने नोवामुंडी पुलिस को 21 मार्च की शाम को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को निकालने के कार्य में लग र्गइ. लेकिन अंधेरा होने की वजह से शव को निकाला नहीं जा सका. आज सुबह शव को गहरे पानी से निकाला गया. इस मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-dead-body-of-a-young-man-drowned-in-the-southern-tundi-patrobandh-pond-was-found/">धनबाद

:  दक्षिणी टुंडी पतरोबांध तालाब में डूबे युवक की लाश मिली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp