Search

किरीबुरु : गाड़ा हाटिंग में फांसी लगाने वाली महिला का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Kiriburu : किरीबुरु थाना अन्तर्गत गाड़ा हाटिंग निवासी मृतका बेबी लागुरी का शव  सोमवार को निकाला गया. शव को मजिस्ट्रेट जगन्नाथपुर की कार्यपालक दंडाधिकारी सह कुमारडुंगी की अंचलाधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) सुषमा लकड़ा, किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा की मौजूदगी में कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा गया. उल्लेखनीय है कि बेबी लागुरी का पति माधव लागुरी से मोबाइल खोने पर विवाद हुआ था. इसके बाद 4 जनवरी की शाम अपनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. [caption id="attachment_237544" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/KIRIBURU-BEBY-SHAV-1-300x218.jpg"

alt="" width="300" height="218" /> बेबी का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाते मजदूर.[/caption] इसे भी पढ़ें : आजमगढ़">https://lagatar.in/akhilesh-will-fight-from-azamgarh-ticket-to-sabhavati-shukla-against-yogi/">आजमगढ़

से भी लड़ेंगे अखिलेश, योगी के खिलाफ शुभावती शुक्ला को टिकट
घटना की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को नहीं देकर शव को हाटिंग के पीछे जंगल में कब्र खोदकर दफना दिया था. घटना की सूचना मिलने व लगातार न्यूज में खबर छपने के बाद सोमवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका के चार छोटे बच्चे हैं. उनका लालन-पालन व शिक्षा की समस्या उत्पन्न हो गई है. एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि बच्चों से जुड़ी समस्या का समाधान के लिए डालसा से बात कर सहयोग लेने की कोशिश की जाएगी. यह दुःखद घटना है और ऐसी घटनाओं से लोगों को बचना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp