Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू थाना अन्तर्गत बैंकमोड़ स्थित सेल बस स्टैंड गेट के समीप सोमवार की शाम एक बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार सेल का ठेका मजदूर होरोमौटो बस्ती, बेसकैंप का रहने वाला गौतम सेठी गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे सिर में गंभीर चोट आई है. घायल का इलाज सेल की किरीबुरु जेनरल अस्पताल में चल रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/kiriburu-nrbc-center-operated-in-saranda-was-visited-by-the-officials-of-aspire-organization/">जमशेदपुर
: मंगलवार से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 तक रूक रूककर होती रहेगी बारिश अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गौतम के सिर में गंभीर चोट आयी है तथा उसके परिजनों को बेहतर इलाज हेतु तत्काल बडे़ अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई है. गौतम के परिजन उसे बाहर के बेहतर अस्पताल में ले जाने की तैयारी में लगे हैं. गौतम सेल सेल की किरीबुरु खादान के कैंटिन में बतौर ठेका मजदूर कार्य करता है. उसे धक्का मारने वाला कार घटनास्थल से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. उक्त कार सेल का सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी के पदाधिकारी की बताई जा रही है. [wpse_comments_template]
किरीबुरू : सेल बस स्टैंड गेट के पास बाइक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर

Leave a Comment