Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर इलेक्शन कमीशन के फैसले को लेकर जो राजनीतिक परिस्थिति बनी हुई है, उसपर अपनी प्रतिक्रिया देता हुये पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी मंगल सिंह बोबोंगा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों को अस्थिर करने अथवा उसे गिराने हेतु सीबीआई, इडी का जिस प्रकार से इस्तेमाल कर रही है वह गलत है. झारखंड में जो परिस्थितियां बनी है उसकी मुख्य वजह हेमंत सोरेन सरकार को गिराना है. इस मामले में कुछ बातें सामने आई है, जिसमें पिछले कुछ महीनों से भाजपा इस दिशा में कार्य करने का खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-awareness-rally-taken-out-for-donating-eyes/">चाईबासा
: नेत्रदान करने को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली इडी और सीबीआई को करनी चाहिए जांच
झारखंड के सता पक्ष से जुड़े 10 विधायक भाजपा से एडवांस के रूप में पैसा ले चुके हैं. इसमें 3 विधायक कोलकत्ता में पैसा के साथ पकडे़ गये थे. इन तीन विधायकों के आगे चल रहीं एक मुख्य वाहन को कोलकत्ता पुलिस नहीं पकड़ सकी थी. उस वाहन में और अधिक पैसा और विशेष लोग थे. कोलकत्ता में पकडे़ गये तीन विधायक समेत भाजपा से एडवांस लिये झारखंड सरकार में शामिल कुल 10 विधायकों से जुड़े मामले की जांच इडी और सीबीआई को करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-community-health-center-of-jagannathpur-running-on-the-basis-of-a-doctor-in-charge/">किरीबुरू
: एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे चल रहा जगन्नाथपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं : मंगल सिंह
उन्होंने कहा कि राज्यपाल को चुनाव आयोग द्वारा भेजा गया बंद लिफाफा अब तक नहीं खोलने का मुख्य वजह भाजपा का उन 10 विधायकों का इंतजार करना है, जिन्हें वह सरकार गिराने के एवज में पैसा दे चुकी हैं. अगर 10 विधायक भाजपा के पक्ष में खड़े हो जाते तो वह सरकार बनाने की दिशा में कार्य प्रारम्भ कर देती. लेकिन वह ऐसा परिस्थिति नहीं बना पाए जिस कारण हेमंत सोरेन सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है. अभी हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की बात कही जा रही है. अगर ऐसा होता है तो हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री से इस्तीफा देकर पुनः सरकार बनाने का दावा पेश कर बरहेट या किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जितकर अपना कार्यकाल पूरा कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment