Kiriburu (Shailesh Singh) : गंगदा पंचायत भवन में क्षेत्र के तमाम गांवों में शुद्ध पेयजल व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन हुआ. मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पंचायत के सभी गांवों के मुंडा व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल थे. बैठक में मुखिया राजू सांडिल ने ग्रामीणों को बताया कि गंगदा पंचायत के तमाम गांवों के विभिन्न टोला में शुद्ध पेयजल की समस्या प्रारम्भ से ही है. इस समस्या का समाधान हेतु पूर्व में हुई ग्राम सभा से लगभग 14 डीप बोरिंग की स्वीकृति विभिन्न गांवों के लिये मिली है.
आसपास साफ-सफाई रखने की अपील
यह डीप बोरिंग जल्द ही सोदा गांव के सुरुई टोला, रेंगो मास्टर टोला, मुंडा टोला, गोप टोला, टीमरा गांव के स्कूल टोला, परोम सोकवा टोला, परोम गिरजा टोला, लेम्ब्रे गांव स्थित बुरु टोला, मुंडा टोला, हातुसाई टोला, कुम्बिया गांव स्थित गुटुसाई टोला, पेचा गांव के कुंटूबुरु टोला, रोवाम गांव के सीआरपीएफ कैंप के नीचे टोला एंव घाटकुड़ी गांव स्थित काशिया नाला के समीप लगेगा. इसके अलावे बाकी गांवों के विभिन्न टोला में द्वितीय चरण हेतु ग्राम सभा कराकर डीप बोरिंग कराने का कार्य जल्द किया जायेगा. मुखिया ने कहा कि तमाम ग्रामीण अपने-अपने गांव व घर के आसपास स्वच्छता रखें, जल जमाव नहीं होने दें. गंदगी व जल जमाव से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा बना रहता है. पंचायत के लोग स्वस्थ रहेंगे तो सभी खुशहाल रहेंगे.इसे भी पढ़ें : सोनुवा : अनियंत्रित वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर व खलासी सुरक्षित
यह रहे बैठक में मुख्य रूप से मौजूद
इस बैठक में दुईया मुंडा जानुम सिंह चेरोवा, सोदा मुंडा माटु चेरोवा, आकाहाटा के मुंडा रुगदू सिरका, टीमरा मुंडा गाजी सुरीन, घाटकुडी़ मुंडा बिरसा चाम्पिया, गंगदा मुंडा बिरसा सुरीन, रोवाम मुंडा बुधराम सिद्धू, बुंडू मुंडा रतन लाल अंगारिया, अगरवाँ मुंडा काशिना तोपनो, मंगल कुम्हार आदि दर्जनों मुंडा, वार्ड सदस्य, ग्रामीण मौजूद थे.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...