Kiriburu (Shailesh Singh) : शेयर बाजार में निवेश कर मोटी कमाई कराने का लालच दिला जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र का एक गिरोह रांची, जमशेदपुर के कुछ शातिर ठगों के साथ मिलकर पश्चिम सिंहभूम जिले के दर्जनों सेल, टाटा स्टील के कर्मचारियों, सरकारी शिक्षक व अन्य विभागों के कर्मचारियों, व्यवसायियों, सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों से करोड़ों रुपये की उगाही कर चुके हैं. अब भी उगाही जारी है. इस कारोबार में शामिल क्षेत्र के कुछ चर्चित ठग दुबई जैसे शहरों में जाकर लोगों के पैसे से खूब अय्याशी व मौज-मस्ती तक कर रहे हैं. ऐसे मौज मस्ती के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह पश्चिम सिंहभूम जिले में अपने स्थानीय एजेंट रखे हुये हैं. एजेंटों को महंगी कार लोन पर दिलाये हैं. यह एजेन्ट इसी कार को दिखा तथा कम समय में अधिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फांसते हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : मॉब लिंचिंग होने से बचे दो युवक, पुलिस ने कहा- कम्पनी के विरुद्ध होगी कार्रवाई
एक-एक व्यक्ति से 10-10 लाख रुपए तक लिए हैं
सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह लोगों से शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर एक-एक व्यक्ति से 10-10 लाख रुपये तक लिये हैं. पैसों का निवेश करने के एवज में प्रत्येक माह 10-12 फीसदी ब्याज निवेशक को देने का प्रलोभन दिया जाता है. एक-दो माह तक तो वह निवेशक को 10 फीसदी लाभ देते हैं, लेकिन बाद में वह 4, 3, 2 फीसदी तक घटते जाते हैं. एक समय ऐसा आता है जब वह पैसा देना बंद कर देते हैं. वैसे सरकारी कर्मचारी अथवा व्यापारी जिनके पास मोटी रकम नहीं है वे भी शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं. उन्हें यह 10 फीसदी प्रतिमाह के ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध कराते हैं. जिनसे हर माह उनके एजेंट ब्याज वसूली कर रहे हैं. इस गिरोह के झांसे में फंस पैसा निवेश करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि यह कारोबारी अपनी कंपनी का अब तक नाम भी नहीं बताये हैं और शेयर बाजार में मेरे पैसे का निवेश संबंधित कोई बांड पेपर अथवा जरूरी प्रमाण ही दिये हैं. हमारा लाखों रुपए निवेश है. पैसे की मांग करने पर कहा जाता है कि जल्द लाभ के साथ वापस कर दिया जायेगा. ठगी के शिकार लोग अब तक थाना में शिकायत इसलिये दर्ज नहीं करा रहे हैं क्योंकि उन्हें ठग पैसा वापस करने का आश्वासन दे रहे हैं. साथ ही यह भी धमकी दे रहे हैं कि अगर पुलिस से शिकायत की तो हम पकडे़ जायेंगे, जिससे तुम्हारा सारा पैसा डूब जायेगा. जगन्नाथपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक ग्रामीणों से भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर छोटी-छोटी रकम भी लेने की बात कही जा रही है. ऐसे लोगों की संख्या सैकड़ों में है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला: स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
मास्टर माइंड नोवामुंडी के एक गांव का रहने वाला है
सूत्रों का कहना है कि इस कारोबार का मास्टर माइंड नोवामुंडी प्रखंड के एक गांव का रहने वाला है. वह उईसिया, रेंगाड़बेडा़, डांगुवापोसी, केंदुआ, जगन्नाथपुर, रुगुड़साई, कुन्द्रीझोर, रहिमाबाद, हेसापी, मोंगरा, काकुईता, मेघाहातुबुरु आदि गांवों व शहरों में स्थित अपने कुछ खास एजेन्टों को विशेष सुविधा, पैसा व ऐशो-आराम उपलब्ध करा लोगों से पैसों की निरंतर उगाही करवा रहा है. पैसा देने वालों में मोंगरा, हेसापी, रेंगाड़बेड़ा, बुरुबोड़ता, कंशलापोश, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, डांगुवापोसी आदि क्षेत्र के पीडीएस संचालक, शिक्षक, सेलकर्मी, व्यवसायी आदि हैं. इसके लिये बाकायदा जमशेदपुर, रांची और कोलकत्ता में कार्यालय भी खोला गया है. पैसों का लेनदेन कैश अथवा चेक के माध्यम से किया जाता है. इस कारोबार में शामिल नोवामुंडी प्रखंड स्थित एक गांव का चर्चित व्यक्ति जो आज आम से खास बन चुका है. उसके द्वारा दुबई में एक फ्लैट भी लेने की बात कही जा रही है. जहां वह निरंतर जाकर हेलिकॉप्टर से घूमना और मौज मस्ती करता है. वह अपना गांव काफी कम आता है और जब आता है तो महंगी व लग्जरी वाहन से. उसके आने की जानकारी उसके कुछ खास लोगों को ही रहती है. कुछ घंटे बिताकर वापस चला जाता है.
इसे भी पढ़ें : नौ घंटे पूछताछ के बाद सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ED ने दी घर जाने की इजाजत, गुरुवार को फिर पूछताछ
कोई भी नौ माह में पैसा डबल नहीं कर सकता : बैंक अधिकारी
दूसरी ओर, जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्थित एक बडे़ सरकारी बैंक के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हमारे बैंक के कुछ ग्राहक 10-10 लाख रुपये की निकासी कर वैसे लोगों के झांसे में फंस रहे हैं. कोई भी बैंक अथवा संस्था 9 माह में पैसा डबल नहीं कर सकता है अथवा प्रत्येक माह 10 फीसदी ब्याज नहीं दे सकता है. ऐसे लोग बडे़ स्तर पर ठगी के शिकार हो सकते हैं. हम ऐसे कुछ लोगों को समझा ही सकते हैं, न कि उनके अपने पैसे की निकासी करने से रोक लगा सकते हैं.