Search

किरीबुरु : सेल की खदान से लौह अयस्क लेकर बोकारो गई रेलवे की मालगाड़ी में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला

Kiriburu : सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान से सेल की बोकारो स्टील प्लांट में लौह अयस्क लेकर गई रेलवे की मालगाड़ी से एक अज्ञात महिला की अर्द्धनग्न और क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट के रेलवे साइडिंग में लौह अयस्क की अनलोडिंग कर रही थी तब उक्त महिला का शव भी अनलोड हुआ. जिस रेलवे की मालगाड़ी से महिला का शव मिला है, वह सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान से बोकारो स्टील प्लांट गई थी. महिला का शव मिलने के बाद बोकारो पुलिस और बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने किरीबुरु थाना पुलिस व खदान प्रबंधन को इसकी सूचना देकर महिला के संबंध में पता करने का आग्रह किया है, ताकि मामले का उद्भेदन किया जा सके. [caption id="attachment_213906" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KIRIBURU-BOKARO-1-300x259.jpg"

alt="" width="300" height="259" /> मृत महिला की तस्वीर.[/caption] इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड

में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार ने सारंडा क्षेत्र के तमाम गांवों के मुंडा आदि को महिला की तस्वीर भेज जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त मालगाड़ी किरीबुरु या मेघाहातुबुरु खदान से निकलकर ओडिशा सीमा में प्रवेश कर जाती है और वहां के विभिन्न स्टेशन में रूकती हुई बोकारो जाती है. संभावना है की ओडिशा क्षेत्र में ही कोई उक्त महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर शव को मालगाड़ी में डाल दिया हो. ऐसी घटना पहले भी कई बार हुई है. किरीबुरु थाना पुलिस ने अपना मोबाइल नंबर- 94317064471 जारी कर लोगों से महिला के संबंध में सूचना देने की अपील की है. थाना प्रभारी ने कहा कि बोकारो पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है. इसके बाद मृतक महिला का पहचान कराने का कार्य किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp