Search

Kiriburu : गंगदा पंचायत के चुर्गी गांव में बनी नाली धंस गई

Kiriburu (Shailesh Singh) :  पहली बारिश में ही गंगदा पंचायत के चुर्गी गांव में लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से पंचायत फंड से बनी नाली धंस गई. ग्रामीणों ने बताया कि यह नाली बारिश से पहले बनायी गयी थी. नाली के नीचे पीसीसी ढलाई नहीं कर दोनों तरफ ईंट से जोड़ाई कर नाली बना दी गई थी. पिछले दिनों एक-दो बार हुई भारी वर्षा के बाद नाली की एक दीवार धंस कर दूसरी दीवार से सट गयी है. ग्रामीण इसमें भारी अनियमितता बरते जाने की बात कह रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-mother-durga-will-appear-in-the-middle-of-the-swan-shaped-ship/">Adityapur

: हंस रूपी समुद्री जहाज के बीच में मां दुर्गा देंगी दर्शन
[wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp