Search

किरीबुरु में चर्चा का विषय बना अगलगी में भगवान विष्णु की तस्वीर का पूरा नहीं जलना

Kiriburui : किरीबुरु थाना अन्तर्गत महावीर चौक स्थित संतोष जायसवाल की इलेक्ट्रिकल दुकान में 10 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे लगी भीषण आग से दुकान व घर का सारा समान जलकर राख हो गया. लेकिन दीवार पर टंगी भगवान विष्णु की तस्वीर पूरी तरह जलने से बच गई. यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को किरीबुरु के महावीर चौक पर इलेक्ट्रिक दुकान में भीषण आग लग गई थी. इसमें दुकान में बैठी महिला भी झुलस गई थी. महिला का सेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना में दुकान मालिक संतोष के अनुसार लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. [caption id="attachment_219111" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KIRIBURU-MAHILA-AAG-1-1-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> आग से झुलसी महिला .[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-fire-destroyed-all-the-items-of-the-shop-and-the-house-but-the-picture-of-lord-vishnu-hanging-on-the-wall-survived/">किरीबुरु

: आग लगने का सबसे बड़ा कारण दुकानों में गैलन में भरकर पेट्रोल रखना
इस घटना में गंभीर रूप से आग से झुलसी संतोष की पत्नी का इलाज टीएमएच जमशेदपुर में चल रहा है. वे 65 प्रतिशत झुलस गई हैं. उन्हें पहले सेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. संतोष ने बताया कि वे घटना से कुछ देर पहले अपने बेटे का एक्स-रे कराने सेल अस्पताल किरीबुरु गए थे. इस दौरान पत्नी दुकान में थी. दुकान में ठंड की वजह से हीटर जल रहा था और पास में मोबाईल फोन चार्ज में लगा था. किसी का फोन आने पर पत्नी फोन उठाई व चार्जिंग का तार खोल दी. शायद वह तार हीटर के सम्पर्क में आ गया, जिससे आग लग गई. दुकान में सिर्फ लाखों रुपए का कीमती मोबाइल फोन सेट था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp