alt="" width="225" height="300" /> आग से झुलसी महिला .[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-fire-destroyed-all-the-items-of-the-shop-and-the-house-but-the-picture-of-lord-vishnu-hanging-on-the-wall-survived/">किरीबुरु
: आग लगने का सबसे बड़ा कारण दुकानों में गैलन में भरकर पेट्रोल रखना इस घटना में गंभीर रूप से आग से झुलसी संतोष की पत्नी का इलाज टीएमएच जमशेदपुर में चल रहा है. वे 65 प्रतिशत झुलस गई हैं. उन्हें पहले सेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. संतोष ने बताया कि वे घटना से कुछ देर पहले अपने बेटे का एक्स-रे कराने सेल अस्पताल किरीबुरु गए थे. इस दौरान पत्नी दुकान में थी. दुकान में ठंड की वजह से हीटर जल रहा था और पास में मोबाईल फोन चार्ज में लगा था. किसी का फोन आने पर पत्नी फोन उठाई व चार्जिंग का तार खोल दी. शायद वह तार हीटर के सम्पर्क में आ गया, जिससे आग लग गई. दुकान में सिर्फ लाखों रुपए का कीमती मोबाइल फोन सेट था. [wpse_comments_template]

Leave a Comment