Search

किरीबुरु : टंकीसाई बस्ती का खराब ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग ने बदल नया लगाया

Kiriburu : बड़ाजामदा ओपी अन्तर्गत टंकीसाई बस्ती का ट्रांसफॉर्मर बीते दिन खराब होने से बस्ती के लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. वे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे. टंकीसाई के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सुखलाल सांमत ओर बीटु सांमत ने सांसद गीता कोड़ा को फोन कर समस्या की जानकारी देकर तत्काल समाधान कराने का आग्रह किया था. सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर अविलम्ब इस समस्या का समाधान हेतु आदेश दिया. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा

: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका
इसके बाद एक दिन के अंदर चाईबासा से उक्त बस्ती के लोगों को ट्रांसफॉर्मर मिल गया, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो गया. इस कार्य के लिए सांसद गीता कोड़ा को टंकीसाई, प्लौटसाई और काटेसाई के ग्रामीणों ने बधाई दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp