चन्द्रवंशी समाज के अध्यक्ष बने मधु, 25 को होली मिलन समारोह
मास्टर एकादश 58 रन पर सिमटी
प्रतियोगिता का दूसरा मैच मास्टर एकादश एवं सुपर किंग्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने 10 ओवर में 113 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें ईशान ने 27 गेंद में 63 रन तथा विशाल ने 12 गेंद में 24 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए मास्टर एकादश 58 रन पर ही सिमट गई. मैच में अभिजीत ने 13 रन और विक्की ने 12 रन का योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-seeing-the-filth-in-sher-e-punjab-the-sdo-got-angry-did-shock/">चक्रधरपुर:शेर-ए-पंजाब में गंदगी देख भड़के एसडीओ, किया शोकॉज
प्रतियोगिता में झारखंड-ओडिसा की 18 पुरुष और छह महिला टीमें
प्रतियोगिता का तीसरा मैच जनता गैरेज और ओल्ड इज गोल्ड के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जनता गैरेज ने 10 ओवर में 103 रन बनाए. रवि ने 22 गेंद में 57 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ओल्ड इज गोल्ड टीम के खिलाड़ी पांच विकेट खोकर 97 रन हीं बना पाए. विजय ने 15 गेंद में 31 रन बनाए. प्रतियोगिता में झारखंड-ओडिसा की 18 पुरुष और छह महिला टीमें भाग ले रही है. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-dsp-office-opened-in-sub-divisional-office/">चक्रधरपुर:अनुमंडल कार्यालय में खुला डीएसपी कार्यालय [caption id="attachment_269028" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="135" /> उपस्थित लोग.[/caption]

Leave a Comment