नैक ग्रेडिंग निरीक्षण से पूर्व टाटा कॉलेज में अस्थायी बहाली की तैयारी, सरकार से मिली मंजूरी
सीआईएसएफ एकादश ने सात ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की
दूसरा मैच सीआईएसएफ एकादश बनाम ड्राइवर एसोसिएशन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्राइवर एसोसिएशन ने 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 71 रन बनाया. विशाल ने 16 रन तथा हिमांशु ने 15 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईएसएफ एकादश ने सात ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. सीआईएसएफ की तरफ से धीरज ने 51 रन की पारी खेली. इसे भी पढ़ें : सोनू">https://lagatar.in/sonu-aggarwal-and-vineet-agarwal-sought-bail-from-high-court-no-relief-from-lower-court/">सोनूअग्रवाल और विनीत अग्रवाल ने हाईकोर्ट से मांगी ज़मानत, निचली कोर्ट से नहीं मिली है राहत
तीसरा मैच जेपी स्पोर्ट्स बनाम मार्केट वारियर्स के बीच खेला गया
तीसरा मैच जेपी स्पोर्ट्स बनाम मार्केट वारियर्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्केट वारियर्स ने 10 ओवर में 134 रन बनाए. इसमें राहुल ने 53 और अभिषेक 33 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेपी स्पोर्ट्स 10 ओवर में सारे विकेट खोकर मात्र 96 रन ही बना पाई. बुतरु ने सर्वाधिक 36 रन का योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-organized-basantotsav-at-anandmarg-jagriti-kandra/">आदित्यपुर:आनन्दमार्ग जागृति कांड्रा में बसंतोत्सव का आयोजन

Leave a Comment