के स्कूलों में गणतंत्र दिवस की धूम रही, बच्चों ने देश भक्ति से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत किये
alt="" width="600" height="400" /> ग्रामीणों का कहना है कि हब्बा-डब्बा के संचालक निरंतर ग्रामीणों का जेब खाली कर मालामाल हो रहे हैं. बेरोजगारी पहले से चरम पर है. लोग जमा पूंजी भी हारकर गलत रास्ते पर जा रहे हैं तथा कर्ज के बोझ तले दबकर मानसिक तनाव में रह रहे हैं. पुलिस भी जुआ का इस खेल को बंद कराने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व अविश्वास बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें : प्रथम">https://lagatar.in/first-hockey-simdega-junior-women-district-championship-begins-stc-simdega-registers-biggest-win/">प्रथम
हॉकी सिमडेगा जूनियर महिला जिला चैंपियनशिप का आगाज, एसटीसी सिमडेगा ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
चाईबासा : एसआर रुंगटा ग्रुप को पराजित कर सेरसा क्वार्टर फाइनल में
- अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh kumar) : हिमांशु शर्मा के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत सेरसा चक्रधरपुर ने एस आर रूंगटा ग्रुप को पांच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. क्वार्टर फाईनल में अब सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला लारसन क्लब चाईबासा से 1 फरवरी को होगा. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-youth-from-muslim-colony-caught-with-107-packets-of-brown-sugar-goes-to-jail/">आदित्यपुर
: 107 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मुस्लिम बस्ती का युवक धराया, गया जेल पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर रूंगटा ग्रुप ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट खोकर 154 रन बनाए. राहुल कुमार महतो ने तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से 35 रन, उद्घाटक बल्लेबाज कुमार रौशन ने 30 रन, कप्तान अभिषेक कच्छप एवं विनय रजक ने 26-26 रन तथा विजय रोहित ने 18 रन बनाए. सेरसा की ओर से हिमांशु शर्मा ने 29 रन देकर 3 विकेट तथा कृष्णा पलई एवं ए पवन कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को सेरसा के बल्लेबाजों ने 26.5 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-tricolor-hoisted-proudly-at-ranka-sub-division-headquarters/">गढ़वा
: रंका अनुमंडल मुख्यालय में शान से लहराया तिरंगा हालांकि सेरसा के तीन विकेट मात्र 12 के स्कोर पर ही गिर गए थे. लेकिन हिमांशु शर्मा एवं शुभंकर विश्वास ने चौथे विकेट के लिए 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. हिमांशु ने 12 चौकों एवं एक छक्का की मदद से 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि शुभंकर ने भी चार चौकों की मदद से समझदारी भरे 48 रन बनाए. एसआर रूंगटा ग्रुप की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल ने 22 रन देकर दो विकेट तथा अभिषेक कच्छप ने 37 रन देकर एक विकेट हासिल किए. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/indefinite-strike-of-panchayat-samiti-members-begins-in-chandwa/">चंदवा
में पंचायत समिति सदस्यों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू [wpse_comments_template]
Leave a Comment