Kiriburu : गुवा थाना अन्तर्गत टीएसएलपीएल खदान से लौह अयस्क लेकर तेज गति से उतर रहा एक हाईवा टीएसएलपीएल खदान व डीवी खदान के बीच पेंडे घाटी में पलट गया. इस दुर्घटना में हाईवा चालक बाल-बाल बच गया. यह दुर्घटना शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जहा दुर्घटना हुई है वह काफी ढलान वाली घाटी है. हाइवा काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. अगर हाइवा पेड़ से नहीं टकराता तो जान-माल का नुकसान उठाना पड़ता. इस दुर्घटना में वाहन चालक को हल्की चोट लगी है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन पेड़ से टकराकर रुक गया. अगर पेड़ नहीं होता तो वह गहरी खाई में जा गिरता.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Kiriburu-pende-ghati-11-360x180.jpg"
alt="" width="360" height="180" />
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-shri-balaji-annapurna-mid-day-meal-scheme-the-public-will-get-enough-food-for-five-rupees/">जमशेदपुर:
श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन योजना में जनता को पांच रुपये में मिलेगा भरपेट खाना [wpse_comments_template]
Leave a Comment