: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार
किरीबुरू : मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर पत्थरबाजी की घटना से यात्रियों में भय उत्पन्न
Kiriburu (Shailesh Singh) : मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर सलाई चौक क्षेत्र में वाहनों पर पत्थरबाजी की घटना से यात्रियों में भय का माहौल देखा जा रहा है. छह अगस्त की शाम लगभग छह बजे इस मार्ग से रांची से मेघाहातुबुरु लौट रहे सेलकर्मी आरके सिंकु की कार पर भी पत्थर फेंका गया. पत्थरबाजी की घटना से सिंकु की कार को नुकसान पहुंचा है. लेकिन किसी को चोटें नहीं आयी है. आरके सिंकु ने लगातार न्यूज को बताया कि वह रांची से मनोहरपुर के रास्ते मेघाहातुबुरु लौट रहे थे. तभी सलाई चौक से लगभग आधा किलोमीटर पहले शाम लगभग छः बजे घने जंगलों से उनके कार को निशाना करते हुये कई पत्थर फेंके गये. एक पत्थर उनके कार पर भी लगा. लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-gram-sabha-rejected-the-proposal-to-build-a-hospital-in-namadih-tola-of-itakudar/">सरायकेला
: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार
: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार

Leave a Comment