Search

किरीबुरु : पेड़ों की गणना व मार्किंग करने के दौरान मजदूर को सांप ने काटा

Kiriburu :  सेल की किरीबुरु खदान के साउथ ब्लॉक पहाड़ी पर एक ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत मजदूर योगेन सिद्धु (25 वर्ष) को पेड़ों की गणना व मार्किंग का कार्य करने के दौरान विषैले सांप ने काट लिया. योगेन सिद्ध करमपदा का निवासी है. गंभीर रूप से घायल योगेन सिद्धु को घटनास्थल से उठाकर तत्काल सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की निगरानी में योगेन का इलाज जारी है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-handiwork-of-kanke-pds-dealer-no-allocation-for-month-march-yet-grain-distributed-to-134-beneficiaries-on-paper/">रांची:

कांके PDS डीलर की करतूत, मार्च माह का आवंटन नहीं, फिर भी कागज पर 134 लाभुकों को बांटा अनाज

कंपनी द्वारा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया : मुंडा राजेश

इस संबंध में करमपदा के मुंडा राजेश ने बताया की ग्रामीण बेरोजगारों को उक्त ठेका कंपनी ने रोजगार दिया है, जो काफी सराहनीय है. लेकिन जंगल में मजदूरों से जिस नेचर ऑफ जॉब का कार्य कराया जाता है, उसके अनुसार मजदूरों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए. जो कंपनी द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. जंगल में कार्य कर रहे मजदूरों को जूता, दस्ताना आदि सुरक्षा उपकरण हर हाल में उपलब्ध कराया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-shubham-is-repenting-after-getting-an-fir-of-bike-theft-in-sakchi-police-station-if-asked-lets-abuse-him/">जमशेदपुर

: साकची थाने में बाइक चोरी की एफआइआर कराकर पछता रहे हैं शुभम, पूछने पर आइओ करते हैं गाली-गलौज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp