कांके PDS डीलर की करतूत, मार्च माह का आवंटन नहीं, फिर भी कागज पर 134 लाभुकों को बांटा अनाज
कंपनी द्वारा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया : मुंडा राजेश
इस संबंध में करमपदा के मुंडा राजेश ने बताया की ग्रामीण बेरोजगारों को उक्त ठेका कंपनी ने रोजगार दिया है, जो काफी सराहनीय है. लेकिन जंगल में मजदूरों से जिस नेचर ऑफ जॉब का कार्य कराया जाता है, उसके अनुसार मजदूरों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए. जो कंपनी द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. जंगल में कार्य कर रहे मजदूरों को जूता, दस्ताना आदि सुरक्षा उपकरण हर हाल में उपलब्ध कराया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-shubham-is-repenting-after-getting-an-fir-of-bike-theft-in-sakchi-police-station-if-asked-lets-abuse-him/">जमशेदपुर: साकची थाने में बाइक चोरी की एफआइआर कराकर पछता रहे हैं शुभम, पूछने पर आइओ करते हैं गाली-गलौज [wpse_comments_template]

Leave a Comment